वोह कश्मीर की वादिया, वोह ठंडी हवाए
वोह झील के मंजर वोह महकती फिजाए
सदियों तक तेरी मीठी याद की गुलामी करती रही
तेरी यादो नै बांध के रखा, संगदिल; मै उलझी रही
ना जाने कॉलेज के एक बगीचे मै खामोश खड़ी थी
तू जाते जाते रुका तेरी चेहरे पर मस्त ख़ुशी सी थी
मेरी जुल्फों को कभी मैकदा और काली घटा कहा था
मेरी झुकी नज़रो से मे ना जाने तू क्या खोज रहा था
मै़ने तुमसे नज़ारे भी ना मिलायी बस बुत बनी खड़ी रही
तुम मेरे पास आये लेकिन अपनी जुबा ना खोली थी
बरसते भीगते मौसम मे आज भी धुवा उठता है
तरसती आँखों मे आज भी एक नज़ारा बसता है
सदियों तक तेरी याद के सहारे बैठी रही
निगाह दूर तक तेरी राह आज भी देखती रही
भूली बिसरी यादो में तेरी परछाईया कभी उभर आती है
वक़त की धुल से यादो की राहो से साँझ साँस लेती है
All the rights are reserved with Author Kamlesh Chauhan
कॉपी राईट कमलेश चौहान २००९ प्रति जी की हिंदी महीने के लिये
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
We all hope to live peacefully with our neighbours, But India's next door nation just fired the three rockets from across the border tha...
-
बीते यौवन की याद आयी , वतन तेरी याद बहुत आयी लेखिका कमलेश चौहान (गौरी ) न जाने क्यूँ वतन तो दूर मैं छोड़ आयी। यू ल...
-
The Faridabad based, noted Hindi poet and novelist, Kamal Kapur was felicitated at the Cerritos residence of Kamlesh Chauhan on Sunday, Octo...
भूली बिसरी यादो में तेरी परछाईया कभी उभर आती है
ReplyDeleteवक्त की धुल से यादो की राहो से साँझ साँस लेती है
बहुत ही बढ़िया अभिव्यक्ति
Great.
ReplyDelete