भाव, भाषा और संप्रेषण के नज़रिये से कृति का प्रवाह काफी सहज है । कृति के सृजन में कृतिकार का मन्तव्य अपना स्पष्ट संदेश व्यक्त करता है ।जिस परिवेश को उपन्यास का विषय चुना गया है उस पर बडी गहरी पैठ का अहसास होता । कई जगह तो ऐसा लगता कि कोई एक ही है जो विविध किरदारों में बोल रहा है । जैसे कोई एक ही है जो कई किरदार जी रहा है । यह कौन हो सकता है सिवा लेखक के ।
दरअसल हर किरदार अपने सर्जक का ' मानस चरित ' होता है । उसके सद-असद को वही जीता है --उसके प्रसव और विसर्जन को वही जीता है --लेखक ने अपने सारे किरदारों को मानस में बखूबी पाला हैं फिर कागज़ पर अवतरित किया है ।
भारतीय संस्कार और विदेशी परिवेश ---अजब-गजब हालात , तरह-तरह के मोड़ कहीं टूटने विवशता तो कहीं सब स्वीकार लेने के ललक --पर अन्दर के टीस के विविध पड़ावों का भरपूर जायजा लिया गया हैं ' सात समन्दर पार ' में ।
सात समन्दर पार …औरतें हों या लड़कियाँ ---विवशता के दर्द भारी गठरी लिये घूमती हैं --होठों पर मुस्कान भले ही हो पर अंतस में अपमान और बेबशी है ।बाबजूद इन सबके ---ये औरतें खालिस हिन्दुस्तानी हैं ।---तन से बेशक मैली पर मन से गंगा धुली ---इन औरतों को सलाम !--- इन औरतों की आत्मा और अंतरात्मा को कलाम की नोक पर जिन्दा रखने वाले कमलेश की कलाम को सलाम !
भाव, भाषा और संप्रेषण के नज़रिये से कृति का प्रवाह काफी सहज है । कृति के सृजन में कृतिकार का मन्तव्य अपना स्पष्ट संदेश व्यक्त करता है ।जिस परिवेश को उपन्यास का विषय चुना गया है उस पर बडी गहरी पैठ का अहसास होता । कई जगह तो ऐसा लगता कि कोई एक ही है जो विविध किरदारों में बोल रहा है । जैसे कोई एक ही है जो कई किरदार जी रहा है । यह कौन हो सकता है सिवा लेखक के ।
दरअसल हर किरदार अपने सर्जक का ' मानस चरित ' होता है । उसके सद-असद को वही जीता है --उसके प्रसव और विसर्जन को वही जीता है --लेखक ने अपने सारे किरदारों को मानस में बखूबी पाला हैं फिर कागज़ पर अवतरित किया है ।
भारतीय संस्कार और विदेशी परिवेश ---अजब-गजब हालात , तरह-तरह के मोड़ कहीं टूटने विवशता तो कहीं सब स्वीकार लेने के ललक --पर अन्दर के टीस के विविध पड़ावों का भरपूर जायजा लिया गया हैं ' सात समन्दर पार ' में ।
सात समन्दर पार …औरतें हों या लड़कियाँ ---विवशता के दर्द भारी गठरी लिये घूमती हैं --होठों पर मुस्कान भले ही हो पर अंतस में अपमान और बेबशी है ।बाबजूद इन सबके ---ये औरतें खालिस हिन्दुस्तानी हैं ।---तन से बेशक मैली पर मन से गंगा धुली ---इन औरतों को सलाम !--- इन औरतों की आत्मा और अंतरात्मा को कलाम की नोक पर जिन्दा रखने वाले कमलेश की कलाम को सलाम !
_टिल्लन रिछारिया / प्रबन्ध सम्पादक : एनसीआर टुडे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
By Dr. Parvin D. Syal By Dr. Parvin D. Syal “There is a perception, particularly in India, that the streets in the U.S. are paved with gold,...
-
We all hope to live peacefully with our neighbours, But India's next door nation just fired the three rockets from across the border tha...
-
The Faridabad based, noted Hindi poet and novelist, Kamal Kapur was felicitated at the Cerritos residence of Kamlesh Chauhan on Sunday, Octo...
Thanks Tillan .. Hum garib lekhak agar jinda hai to aap samachar patar se jinda hai.
ReplyDelete